ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर ऑनलाइन आवेदन कैसे करें....?


 ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर ऑनलाइन आवेदन कैसे करें....?

बिहार के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत नियमित शिक्षक, BPSC द्वारा नियुक्त शिक्षक TRE-1 एवं TRE-2 तथा सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर काउंसलिंग करा चुके शिक्षकों के लिए दिनांक-7.11.2024 से ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

1. सबसे पहले Google Chrome या अन्य वेब ब्राउजर में e-shikshakosh टाइप कर ओपन करेंगे।
             या
https://eshikshakosh.bihar.gov.in/Application/dashboard लिंक पर क्लिक कर ओपन करेंगे।

2. अपने Teacher ID एवं Password को दर्ज कर capcha में दिए गए दोनों अंक को गुणा कर बॉक्स में दर्ज करते हुए Login करेंगे। 

3. Login करते ही Dashboard खुल जाएगा जिसमें Teacher Transfer पर क्लिक करते हीं दूसरा पेज खुलेगा।

4. पेज के बायीं तरफ तीन डाॅट या लाइन पर क्लिक करते हीं ऑनलाइन आवेदन क्लिक करेंगे।

5. ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करते हीं आपके रजिस्टर्ड/पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा।

6. OTP अंकित करने के बाद VERIFY पर क्लिक कर Submit करेंगे।

7. इन सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद आपको ऑनलाइन आवेदन करने का विकल्प मिलेगा।

Comments