अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग डॉ. एस सिद्धार्थ शिक्षकों को लेकर किए संबोधित, दिए बड़ा बयान
शिक्षकों को शिक्षक धर्म का पालन करना चाहिए । ट्रांसफर पोस्टिंग पर जो भी विवाद है वो सोशल मीडिया द्वारा जनरेटेड विवाद है। हमने सब सुधार कर लिया है - डाॅ.एस सिद्धार्थ,अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग
दरअसल, सम्राट अशोक कन्वेंशन के ज्ञान भवन में मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती और शिक्षा दिवस- 2024 पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, ACS डॉ. एस सिद्धार्थ समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम को ACS डाॅ.एस सिद्धार्थ ने संबोधित किया। उन्होंने शिक्षा मे सभी की भागीदारी को जरूरी बताया। उन्होंने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि राज्य के भविष्य को आप शिक्षा दें रहे हैं। यह याद रखें। इसका असर समाज पर पड़ेगा। शिक्षको का काम सिर्फ सरकारी नौकरी करना नहीं है, बल्कि बच्चे सही ढंग से पढ़े यह भी शिक्षक सुनिश्चित करना है।
स्कूल की टाइमिंग और शिक्षा की गुणवत्ता पर अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग डाॅ.एस सिद्धार्थ ने कहा कि स्कूल की टाइम और पढ़ाई की गुणवत्ता को लेकर बार-बार पत्र निकाले गए हैं, लेकिन बार-बार इसका जिक्र करना पड़ता है। शिक्षकों को राजधर्म की तरह शिक्षक धर्म का पालन करना चाहिए।
Comments
Post a Comment