शिक्षक तबादला (ट्रांसफर पोस्टिंग) नीति में होगा संशोधन, क्या होगा नियम
बिहार में शिक्षकों के तबादलों का एक बड़ा मामला सुलझ गया है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने पटना में बताया कि एक ही अनुमंडल वाले जिलों में भी शिक्षकों का तबादला किया जाएगा। इसके लिए अनुमंडल को बांटा जाएगा।
दरअसल, शिक्षा विभाग ने हाल ही में शिक्षक तबादला नियमावली जारी की थी। इस पर सवाल उठ रहे थे कि जिन जिलों में एक ही अनुमंडल है, वहां तबादले कैसे होंगे, क्योंकि नियम के मुताबिक शिक्षकों का तबादला दूसरे जिलों में ही होना था।
बिहार के शिक्षा मंत्री ने बताया कैसे होंगे तबादले.....
इस संबंध में शिक्षा मंत्री ने कहा कि अरवल, बांका, जमुई, जहानाबाद, किशनगंज, लखीसराय, शेखपुरा और शिवहर जिले में एक ही अनुमंडल है। इन जिलों में तबादले के लिए अनुमंडल को बांटा जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘ऐसे आठ जिले, जहां एक ही अनुमंडल है, उन्हें बांटकर (एक ही अनुमंडल में) शिक्षकों का तबादला या पदस्थापन उसी जिले में किया जाएगा।'
शिक्षकों का एक ही जिले के अंदर होगा तबादला....
शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि जिन जिलों में एक से अधिक अनुमंडल हैं, वहां शिक्षकों का एक ही जिले के अंदर तबादला किया जाएगा। उन्होंने कहा, ऐसे जिले जहां एक से अधिक अनुमंडल हैं, वहां शिक्षकों का तबादला अनुमंडल से बाहर उसी जिले में किया जाएगा।
शिक्षकों के हित में उदारतापूर्वक तबादला नीति लाई गई है - शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि शिक्षा विभाग जल्द ही योग्यता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देगा। उन्होंने कहा कि नई तबादला नीति शिक्षकों के हित में है और जरूरत पड़ने पर इसमें बदलाव भी किया जा सकता है। शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि शिक्षकों के हित में उदारतापूर्वक तबादला नीति लाई गई है। अगर जरूरी हुआ तो इसमें संशोधन भी किया जाएगा। अब पढ़ाई का बेहतर माहौल बनना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि आप लोग बिहार का भविष्य संवारें। समय पर वेतन मिल रहा है।
Comments
Post a Comment