ट्रांसफर-पोस्टिंग नीति के खिलाफ बिहार विधान मंडल का घेराव करेंगे शिक्षक
● सरकार के गलत नीतियों का करेंगे विरोध
● 28 नवंबर को शिक्षक संघ करेगा बिहार विधानमंडल का घेराव
पटना..... सरकार के गलत नीतियों के कारण शिक्षकों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। मामला शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़ा है।
माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह एवं बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव ने शिक्षकों से अपील किया है कि ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर फिलहाल ऑनलाइन आवेदन नही करें जबतक नियमावली में सुधार कर ऐच्छिक स्थानांतरण की सुविधा लागू न हो जाए।
इस ट्रांसफर-पोस्टिंग नीति के खिलाफ बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ एवं बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल 28 नवंबर को बिहार विधानमंडल के समक्ष एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन करेगा।
अगर सरकार अविलंब ट्रांसफर-पोस्टिंग नीति में आवश्यक सुधार नही करती है तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा।
Comments
Post a Comment