ट्रांसफर-पोस्टिंग नीति हर हाल में लागू करने की मांग, शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
ट्रांसफर-पोस्टिंग के इंतजार में बैठै लाखों शिक्षकों में तबादला नीति स्थगित होने पर काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से ऐच्छिक ट्रांसफर को लेकर गुहार लगाई है।
● सक्षमता पास शिक्षकों की आवंटित जिला में हो पोस्टिंग
● BPSC शिक्षकों ने भी की ट्रांसफर की मांग
● महिला व पुरुष शिक्षक ने न्यूज 18 से लगाई मदद की गुहार
● 2010 के बाद बहाल अधिकांश शिक्षक चाह रहे तबादला
● 2 लाख से ज्यादा शिक्षक चाह रहे तबादला
● कई शिक्षकों ने नौकरी छोड़ देने की चेतावनी दी
News 18 पर विस्तृत खबर देखें 👇
Comments
Post a Comment