सक्षमता परीक्षा उत्तीर्णता की तिथि से मिले राज्यकर्मी का दर्जा। ■ राज्यकर्मी हेतु शीघ्र जारी हो अधिसूचना।


सक्षमता परीक्षा उत्तीर्णता की तिथि से मिले राज्यकर्मी का दर्जा।
राज्यकर्मी हेतु शीघ्र जारी हो अधिसूचना।

पटना.... परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के प्रदेश संयोजक प्रणय कुमार, प्रदेश कार्यकारी संयोजक नवनीत कुमार एवं प्रदेश संगठन महामंत्री शिशिर कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार से मांग की है कि राज्य के विशिष्ट शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा सक्षमता परीक्षा उत्तीर्णता की तिथि से दिया जाय। इसके अलावा राज्य कर्मी हेतु विभाग जल्द अधिसूचना जारी करे।
 
    शिक्षक नेताओं ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि राज्य के नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा पास कर अपनी दक्षता को प्रदर्शित किया है। सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षक पिछले एक वर्ष से राज्य कर्मी होने की बाट जोह रहे हैं। पिछले एक वर्ष से राज्य कर्मी नहीं होने की वजह से उन्हें आर्थिक हानि का सामना करना पड़ रहा है। औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान करने के बावजूद अब तक सरकार के द्वारा इन्हें राज्य कर्मी बनाने हेतु अधिसूचना जारी नहीं की गई है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय ठाकुर ने कहा कि राज्य के नियोजित शिक्षक पूरी निष्ठा ,लगन, ईमानदारी और कर्मठता से अपने कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में इन्हें विशेष लाभ दिया जाना आवश्यक है। उन्होंने सरकार से मांग किया की सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होने की तिथि से इन्हें राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए और इस हेतु शीघ्र अधिसूचना जारी की जाय।

विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर को देखने के लिए नीचे 👇 दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Comments