बच्चे कम,हाजिरी अधिक तो सॉफ्टवेयर खोलेगा पोल ● शिक्षकों को दिया जाएगा टैब, इसी से बनेगी डिजिटल उपस्थिति


बच्चे कम,हाजिरी अधिक तो सॉफ्टवेयर खोलेगा पोल 
शिक्षकों को दिया जाएगा टैब, इसी से बनेगी डिजिटल उपस्थिति 

■ सभी बच्चों की एक साथ फोटो भी करनी है अपलोड 
■ साॅफ्टवेयर मार्क हाजिरी से फोटो का होगा मिलान
■ स्कूलों में परीक्षण हुआ पूरा, जनवरी से मिलेगा प्रशिक्षण 

पटना......... अब स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम रहने के बावजूद भी बढ़ाकर दिखाने वाली होशियारी नही चलेगी। कक्षा में जितने बच्चे उपस्थित होंगे, उतने ही बच्चों की हाजिरी बनेगी और यह डिजिटल होगी। अगर कक्षा में कम बच्चे उपस्थित होते हैं और हाजिरी अधिक की बना दी जाएगी तो साॅफ्टवेयर इसकी पोल खोल देगा।

   दरअसल, शिक्षा विभाग ने इस व्यवस्था को लागू करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। राज्यभर के सरकारी स्कूलों के वर्ग शिक्षक को टैबलेट दिया जाएगा, जिसपर शिक्षकों को बच्चों की डिजिटल हाजिरी बनानी होगी। हर बच्चे के नाम के आगे उन्हें उपस्थित मार्क करना होगा।

    स्कूलों में इसे लागू करने के लिए परीक्षण किया जा चुका है। जनवरी 2025 से शिक्षकों को टैबलेट पर बच्चों की उपस्थिति दर्ज करने की प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए प्रशिक्षण देना शुरू होगा। वहीं प्रशिक्षण पूरा होने के दो माह बाद मार्च तक राज्यभर के स्कूलों में इस सिस्टम के लागू होने की संभावना है। माना जा रहा है कि सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति को लेकर इसे लागू होने से बदलाव होंगे। बच्चों की उपस्थिति  बेहतर होगी। टैबलेट की खरीद का काम चल रहा है।

छात्रों की उपस्थिति को ऐसे पकड़ेगा सॉफ्टवेयर.......
शिक्षकों को पहले टैब पर उपस्थित और अनुपस्थित मार्क करना होगा। इसके बाद कक्षा में जितने बच्चे उपस्थित होंगे,उनकी तस्वीर भी अपलोड करनी होगी। इसके बाद साॅफ्टवेयर बच्चों के चेहरे और मार्क दिए गए उपस्थिति का मिलान करेगा। यहा पता लगाएगा कि जो बच्चे कक्षा में उपस्थित थे, उनकी उपस्थिति बनी है या नही। अगर शिक्षक उपस्थिति संख्या बढ़ाने के लिए थोड़ी भी हेर-फेर करेंगे तो साॅफ्टवेयर उसे बता देगा। उपस्थिति की असल रिपोर्ट अगले दिन तक सामने आ जाएगी। ऐसे में जो बच्चे उपस्थित नही होंगे, उनकी उपस्थिति अगर दर्ज हुई होगी तो वह भी पता चल जाएगा।

Comments