विशिष्ट शिक्षकों के लिए विद्यालय योगदान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी....
जिन लोगों को केवल औपबंधिक नियुक्ति पत्र (Provisional Appointment Letter) मिला है, उन्हें एक पदस्थापन पत्र भी 01 जनवरी 2025 से पहले लेना होगा/प्राप्त होगा/मिलेगा।
फिर योगदान करने के लिए वांछित सभी प्रमाण पत्र की स्व् अभिप्रमाणित कर दो-दो प्रति में लेकर विद्यालय में जमा करना होगा।
ये प्रमाण पत्र निम्न हो सकते हैं :-
1. दो पासपोर्ट साइज फोटो जो सक्षमता प्रवेश पत्र पर लगाया गया है।
2. आधार कार्ड की दो प्रति
3. पैन कार्ड की दो प्रति
4. बैंक पासबुक या चेक बुक की दो प्रति
5. औपबंधित न्युक्ति पत्र दो प्रति में
6. पदस्थापन पत्र दो प्रति में
7. मैट्रिक अंक पत्र और प्रमाण पत्र दो प्रति
8. इंटरमीडिएट अंक पत्र और प्रमाण पत्र दो प्रति
9. स्नातक अंक पत्र और प्रमाण पत्र दो प्रति
10. प्रशिक्षण का अंक पत्र और प्रमाण पत्र
11. दक्षता/टेट अंक पत्र दो प्रति
12. सक्षमता का अंक पत्र दो प्रति
13. सक्षमता का एडमिट कार्ड दो प्रति
14. स्नातकोत्तर अंक पत्र और प्रमाण पत्र दो प्रति
15. योगदान पत्र हस्त लिखित दो प्रति में
16. आरक्षित वर्ग वाले के लिए जाति एवं आवास प्रमाण पत्र दो प्रति में।
17. अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत (नियोजन इकाई से) दो प्रति में।
उपरोक्त प्रमाण पत्रों का दो सेट तैयार करके एक रिसीविंग पेपर जो प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर से प्राप्त होगा(सभी संलग्नकों के साथ)।
Note :-
विद्यालय में आपके योगदान के पश्चात संबंधित विद्यालय के प्रभारी/प्रधानाध्यापक योगदान के समय दिए गए सभी अभिलेखों की प्रति प्रखंड संसाधन केंद्र (BRC) को हस्तगत कराएंगे।
Comments
Post a Comment