BPSC प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक की काउंसिलिंग से जुड़ी बड़ी एवं प्रमुख खबर........
● स्लाॅट का निर्धारण मुख्यालय करेगा।
● 9 दिसंबर से पांच स्लाॅट में होनी है काउंसिलिंग।
● आठ साल का अनुभव प्रमाण पत्र लेकर आना है।
पटना...... प्रधान शिक्षकों की काउंसलिंग को लेकर टाइम स्लाॅट का निर्धारण मुख्यालय स्तर से किया जाएगा। नौ दिसंबर से इनकी काउंसिलिंग होनी है। पांच स्लाॅट में हर दिन काउंसिलिंग होगी। डीआरसीसी (DRCC) में इसके लिए कैंप लगेगा।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने इसे लेकर निर्देश जारी किया है। किस अभ्यर्थी को किस स्लाॅट-तिथि को सत्यापन में आना है,यह मुख्यालय से निर्धारित होगा। आठ साल का शिक्षण अनुभव प्रमाण पत्र लेकर शिक्षकों को काउंसिलिंग में आना है। विभागीय वेबसाइट पर स्लाॅट और तिथि उपलब्ध होगा। इसकी सूचना संबंधित अभ्यर्थी को मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से भी दी जाएगी। तिथिवार एवं स्लाॅटवार अनुशंसित प्रधान शिक्षक-प्रधानाध्यापक की सूची शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
निदेशक ने निर्देश दिया है कि संबंधित अभ्यर्थी जांच स्थल पर निर्धारित समय के अनुसार पहुंच कर सत्यापन कराएंगे। सत्यापन के समय वहीं अभ्यर्थी उपस्थित होंगे,जिनका स्लाॅट निर्धारित है। टाइम स्लाॅट के अनुसार काउंटर पर अभ्यर्थी का नाम खुलेगा।
सत्यापन स्थल पर अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड एवं इसके साथ रजिस्टर्ड मोबाइल के साथ आएंगे,जिसपर मैसेज के माध्यम से टाइम स्लाॅट की सूचना दी जाएगी। सत्यापन स्थल में प्रवेश का आधार यहीं होगा। काउंसिलिंग में भाग लेने वाले शिक्षक अभ्यर्थी एक दिन के लिए ड्यूटी पर माने जाएंगे।
Comments
Post a Comment