विशिष्ट शिक्षक के पद पर चयन होने के बाद विद्यालय में योगदान देने से पूर्व अपने नियोजन ईकाई से विरमन,NOC एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने से संबंधित फॉर्मेट
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB),पटना के विज्ञापन संख्या-PR No.42/2024 के आलोक में स्थानीय निकाय (नियोजित) शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा 2024 उत्तीर्ण होने के उपरांत विशिष्ट शिक्षक के पद पर चयन होने के बाद विद्यालय में योगदान देने से पूर्व अपने नियोजन ईकाई से विरमन,NOC एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र से संबंधित फॉर्मेट
Note:-
फिलहाल विभागीय दिशा-निर्देश के अनुसार इस फॉर्मेट की कोई आवश्यकता नहीं है।
अगर भविष्य में कोई विभागीय आदेश इस संदर्भ में आता है तो तो इस फॉर्मेट का उपयोग किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment