✴️भारत में चीन का HMPV वायरस पहुंच गया है।HMPV से आप कैसे बचें...? क्या करें..? क्या न करें..?

✴️भारत में चीन का HMPV वायरस पहुंच गया है।
HMPV से आप कैसे बचें...? क्या करें..?  क्या न करें..?


▪️क्या है HMPV वायरस....?
एचएमपीवी (HMPV)पहली बार 2001 में खोज की गई थी। यह रेस्पिरेटरी संकाइटियल वायरस (आरएसवी) के साथ न्यूमोविरिडे का हिस्सा है। यह वायरस मुख्य रूप से खांसने, छींकने, संक्रमित व्यक्ति को छूने या हाथ मिलाने से फैलता है। यह कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों, बच्चों और बुजुर्गों को अधिक प्रभावित करता है। यह वायरस कोरोना की तरह सांस संबंधी बीमारियां पैदा कर सकता है, लेकिन यह कोरोना के मुकाबले कम खतरनाक है।
          आंध्र प्रदेश की लोक स्वास्थ्य निदेशक के.पद्मावती ने बताया कि HMPV बच्चों और बुजुर्गों के लिए अधिक जोखिम भरा हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि सर्दियों के मौसम में यह वायरस अधिक फैलता है। वहीं केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग और बीमार व्यक्ति अतिरिक्त सतर्कता बरतें।

▪️HMPV के लक्षण क्या हैं....?
• खांसी और बुखार
• नाक बंद होना
• सांस लेने में तकलीफ
• कुछ मामलों में यह ब्रोंकियोलाइटिस और अस्थमा को बढ़ा सकता है।

▪️कैसे फैलता है वायरस....?
चीनी समाचार चैनल सीसीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, बीजिंग यूआन अस्पताल, कैपिटल मेडिकल यूनिवर्सिटी के श्वसन और संक्रामक रोग विभाग के मुख्य डॉक्टर ली तोंगजेंग ने कहा कि एचएमपीवी दो लोगों के बीच श्वसन प्रणाली के माध्यम से फैल सकता है। इसके अलावा लोगों के बीच संपर्क जैसे कि हाथ मिलाना, या वायरस से दूषित किसी वस्तु को छूने आदि से फैल सकता है।
           वहीं यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार, यह वायरस क्रोनिक आब्सट्रक्टिव लंग डिजीज (COPD) से पीड़ित लोगों को अधिक प्रभावित कर सकता है।


Comments