Transfer-Posting News || शिक्षकों का जल्द तबादला विभाग के लिए चुनौती बनी
● शिक्षा विभाग इसको लेकर कर रहा मंथन
● 1.90 लाख शिक्षकों ने किया है आवेदन
पटना..... राज्य के 1 लाख 90 हजार शिक्षकों का जल्द तबादला करना शिक्षा विभाग के लिए चुनौती बनी है। विभाग के पदाधिकारी शिक्षकों के तबादले को लेकर निरंतर मंथन कर रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में आये आवेदनों की स्क्रूटनी में भी समय लग रहा है। मालूम हो कि पूर्व में विभाग ने लक्ष्य रखा था कि जनवरी के पहले सप्ताह में शिक्षकों का तबादला कर दिया जाएगा।
15 दिसंबर तक ऑनलाइन हुआ था आवेदन......
शिक्षा विभाग के ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर 1 से 15 दिसंबर तक विशेष समस्या के कारण तबादला चाहने वाले शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। विभाग को उम्मीद से काफी ज्यादा आवेदन आये हैं। पदाधिकारी बताते हैं कि किस जिले के लिए कितने आवेदन आये हैं,और कहां से कितनी संख्या में शिक्षक दूसरी जगह जाना चाहते हैं, विभाग यह भी देखेगा। इसी के आधार पर यह तय हो पायेगा कि कितने शिक्षकों को पहला विकल्प वाला जगह मिलेगा।
इस संबंध में बुधवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ.एस सिद्धार्थ ने बताया कि शिक्षकों के तबादले को लेकर आवश्यक कार्रवाई चल रही है। कार्य प्रगति पर है,इस संबंध में बाद में जानकारी दी जायेगी। बड़ी संख्या में ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। 1.90 लाख में 1.62 लाख शिक्षक ऐसे हैं,जिन्होनें लंबी दूरी पर पदस्थापन का कारण बताकर आवेदन किये हुए हैं।
Comments
Post a Comment